सिल्ली.
बकरीद को लेकर शांति समिति सिल्ली की बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की. बैठक में शांति व सौहार्द्र से बकरीद मनाने को कहा गया. सभी सदस्यों ने इसके लिए जरूरी सलाह दिये. जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि सिल्ली में वर्षों से सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आ रहे हैं. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी तरह की बात की सूचना पुलिस को दें. संचालन फारुक ने किया. मौके पर प्रखंड के उप प्रमुख आरती देवी, कमल किशोर कुशवाहा, नरोतम गोराई, मनोज रजक, गोपाल केडिया, प्रमोद साहू, जसुरुद्दीन मोमिन, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अंसारी, जमील अंसारी, अब्दुल वाहिद, मंजूर अंसारी, मुहर्रम मोमिन, सैफुद्दीन मोमिन, शमशेर आलम सहित मुरी व सिल्ली थाना के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है