22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया से दूर रहे, सौहार्द्र से मनाये पर्व : डीएसपी

मोहर्रम को लेकर मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

मैक्लुस्कीगंज. मोहर्रम को लेकर मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक आरएन चौधरी ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति, संयम व आपसी भाईचारे का पाठ सिखाता है. पर्व आपसी भाईचारे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पुरानी परंपरा के अनुसार ही छह जुलाई को मनाने की अपील की. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से ही पुरानी परंपरा या रिवाज से ही पर्व को मनायें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो शासन की गाइडलाइन या निर्देश हों उसका सभी लोग पूरी तरह पालन करें. सोशल मीडिया आदि माध्यमों से फैलायी गई विवादस्पद बातों पर ध्यान नहीं दे, तत्काल इसकी सूचना निकटतम प्रशासन को दें. बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विचार रखे. खलारी बाजार टांड़ में पर्व पूर्व एक बैठक की जायेगी. बैठक में हुटाप मुखिया शिवरत मुंडा, आदित्य प्रसाद साहू, अब्दुल अजीज अंसारी, हेमलाल गंझू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, पवन साहू, जाहिद अंसारी, मोफिल अंसारी, मो अब्बास, सिदिक अंसारी, हुसैन खान, मो कलीम, मो ताहिर, रामेश्वर भोक्ता, कुलदीप साहू सहित खलारी बाजार, आजाद नगर, छापरटोला, हुटाप के लाइसेंसी मोहर्रम समिति सदस्य शामिल थे.

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel