इटकी.
थाना परिसर में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की. इसमें सभी पर्व शांति और सौहार्द्र से मनाने की अपील की गयी. बैठक में ईद बाजार में भीड़ के मद्देनजर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और पार्किंग की व्यवस्था की मांग की गयी. वहीं दो अप्रैल को सरहुल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इधर 30 मार्च से जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ और रात्रि में प्रवचन होने की जानकारी दी गयी. छह अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा व सात को श्री राम दरबार प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार और पावर हाउस से इटकी बाजार मार्ग में हो रहे जाम को लेकर वनवे ट्रैफिक करने की सदस्यों ने प्रशासन से मांग की. संचालन अजीत केशरी ने किया. मौके पर सीओ अनीस, उप प्रमुख परवेज राजा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय सहित दर्जनों शांति समिति सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है