रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस ने पहलगाम की घटना निंदनीय है. कहा कि जिस प्रकार हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उसे साफ है कि आतंकी चाहते हैं कि देश में वे वैमनष्यता फैले. देश की एकता कमजोर हो. इस मुद्दे पर भारत सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. आज देश में एकता की जरूरत है. विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से कहा कि जो मंशा आतंकियों की है. उनके पीछे बैठे पाकिस्तान की यही मंशा है. इस पर हमें पानी फेरना है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा अपने फोल्डर से देश की एकता को कमजोर करने वाले तथ्यों को पाल रही है. विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि इस देश में खाई-सी बनती जा रही है. इसे पाटने के लिए राहुल गांधी ने एकता का संदेश देने के लिए पूरे भारतवर्ष की पदयात्रा की. कांग्रेस का मकसद है कि देश एक सूत्र में बंधा रहे. संविधान और कानून के अनुरूप देश चले. पहलगाम की घटना के विरोध में कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ हो, उसका पर्दाफाश हो. जो चूक हुई है, उसकी भी जांच हो, ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो. देश को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस ने कीमत चुकायी है और संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रहने के लिए आगे भी संघर्षरत रहेगी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह व जगदीश साहू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है