रांची. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय व एनआरआरडीए की चार सदस्यीय टीम ने झारखंड में प्रधानमंत्री जन-मन योजना का हाल जाना. साथ ही फंड की समस्या सुलझायी. टीम में मंत्रालय के निदेशक केएम सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. इन लोगों ने झारखंड में चल रही योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली.
फंड के मुद्दे पर केंद्र को अवगत कराया जा रहा था
झारखंड से बार-बार फंड के मुद्दे पर केंद्र को अवगत कराया जा रहा था. यह बताया गया था कि फंड की कमी हो रही है, क्योंकि फंड आवंटित होने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में धरातल पर योजनाएं आगे नहीं बढ़ रही हैं. खास कर गुमला जिले में भी चल रही योजनाओं पर इसका असर पड़ रहा है. गुमला डीसी की ओर से लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. ऐसे में इन मुद्दों को सुलझाने के लिए टीम यहां पहुंची.
जेएसआरआरडीएको फंड मिल जायेगा
टीम के सदस्यों ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के साथ ही इंजीनियरों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं यहां फंड की समस्याओं को हल किया गया. इस तरह अब सोमवार को जेएसआरआरडीए को फंड मिल जायेगा. ऐसे में पीएन जन-मन योजना के तहत स्वीकृत सड़कों पर काम हो सकेगा और उसकी प्रगति बढ़ सकेगी. केंद्रीय पदाधिकारियों ने यहां चल रही योजनाओं में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही राज्य को क्या सहयोग चाहिए, यह भी पूछा. यह आश्वासन भी दिया कि सारी समस्याएं समय से सुलझायी जायेंगी. राज्य केवल योजनाओं की प्रगति बेहतर करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है