रांची. केंद्र ने राज्य सरकार सहित विश्वविद्यालयों से इस वर्ष पद्म पुरस्कार 2026 यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्तियों के नाम मांगे हैं. पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से 31 जुलाई तक ऑनलाइन भेजना है. केंद्र ने अपने पत्र में कहा है कि पद्म पुरस्कार 1954 में स्थापित देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं. इनकी घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस पर की जाती है.
विशिष्ट कार्य को मान्यता देता है पुरस्कार
यह पुरस्कार विशिष्ट कार्य को मान्यता देने का प्रयास करता है और कला, साहित्य व शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए दिया जाता है. इसमें जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं.
ऑनलाइन मोड से प्राप्त सिफारिशों पर ही होगा विचार
नामांकन/सिफारिशों में संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल करना जरूरी होगा. जिसमें संबंधित व्यक्ति के बारे में अधिकतम 800 शब्द में लिखना होगा. जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की अपने संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो. 31 जुलाई 2025 के बाद के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा. गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में यूजीसी ने भी सभी विवि को पत्र भेजा है. सचिव प्रो मनीष जोशी कहा है कि ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त नामांकन/सिफारिशों पर ही विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है