24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : चेन छिनतई का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

युवती से चेन छीनने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने चेन छिनतई के आरोपी मो नौशाद (कोनका रोड, एक्का लॉज) और चेन खरीदने वाले जेवर दुकानदार रवि कुमार चौरसिया (किशोरगंज रोड नबंर-03) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छिनतई में प्रयुक्त स्कूटी और गलायी हुई चेन बरामद की गयी है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में दी. उन्हाेंने बताया कि 12 मई को बहू बाजार-बरनाबास अस्पताल के सामने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. रिक्शा पर सवार दो युवतियां जा रही थी. तभी पीछे से एक स्कूटी पर सवार तीन अपराधी आये और रिक्शा पर सवार एक युवती से चेन झपट कर भाग गये. इस संंबंध में पीड़ित युवती ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वृद्ध महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले अपराधी रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम मंदिर के समीप अपराधियों ने एक महिला के गले से करीब 10 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली. घटना मंगलवार की है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची. लेकिन इससे पहले दोनों अपराधी तेज रफ्तार में वहां से भाग निकले. पुलिस जांच के क्रम में अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रही है, ताकि उनके बारे में सुराग मिल सके. पुलिस को एक अपराधी के नाम और पते की जानकारी मिली है. पुलिस उसके बारे में सत्यापन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel