रांची. सर्कुलर रोड निवासी महिला से बुधवार के दिन अपराधियों ने गले से चेन छीनने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने जब चेन बचाने का प्रयास किया, तो चेन टूट गयी और महिला के हाथ में ही रह गयी. लेकिन अपराधी चेन में लगे एक 50 हजार रुपये मूल्य के लॉकेट को छीनकर भाग निकले. घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. महिला ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है.
पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, वह 12 बजे राशन दुकान से सामान लेकर वापस अपने फ्लैट लौट रही थी. वह जैसे ही अपने फ्लैट के कंपाउंड में पहुंची कि बाइक सवार दो अपराधी अचानक महिला के पास आये और बात करने के बहाने गले से चेन छीनने लगे. महिला ने अपराधियों के हुलिये के बारे भी पुलिस को जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है