रांची. झारखंड चेंबर का चुनाव भले ही सितंबर में होने वाला है. लेकिन, इसे लेकर चेंबर सदस्यों में अभी से सरगर्मी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर सदस्य ताल ठोंकने लगे हैं. अपने खेमे में शामिल करने के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. अध्यक्ष पद के दावेदार सदस्य और पूर्व अध्यक्षों को अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं.
ये हैं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
जानकारों का कहना है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए मुकेश अग्रवाल और आदित्य मल्होत्रा ताल ठोंक रहे हैं. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वे चुनाव के लिए वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न सदस्य और पूर्व अध्यक्षों से मिलकर योजनाओं को साझा कर रहे हैं. वहीं, आदित्य मल्होत्रा के विदेश दौरे पर होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी. इधर, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनने के लिए कई सदस्य अपने मेंटर से लगातार संपर्क में हैं.30 सितंबर तक पूरी कर लेनी है चुनावी प्रक्रिया
झारखंड चेंबर के नये कार्यकाल के लिए 30 सितंबर तक हर हाल में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. पिछली बार 21 सितंबर को एजीएम और 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में चुनाव कराया गया था. चुनाव में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बाजी मारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है