22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन के रास्ते पर न चलें चंपाई सोरेन, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल, विधानसभा में बोले बिरंची नारायण

बिरंची नारायण ने पूछा कि पंकज मिश्रा कौन है. उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कल सदन में कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि मेरे नाम पर जमीन है, तो मैं झारखंड छोड़ दूंगा. ईडी के पहले ही नोटिस पर स्थिति स्पष्ट कर देते, तो ये सब न होता.

झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता बिरंची नारायण ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप हेमंत सोरेन की राह पर न चलें. नहीं तो आपको भी उनकी तरह जेल जाना पड़ सकता है.

जल-जंगल-जमीन, प्रकृति और संस्कृति के साथ किया अन्याय

मंगलवार (6 फरवरी) को बिरंची नारायण ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि 2019 के उत्तरार्द्ध में झारखंड में जिस सरकार का गठन हुआ था, उसने जल-जंगल-जमीन की रक्षा की बात की थी. संस्कृति और प्रकृति की रक्षा की बात की थी. ये लोग जब सत्ता में आए, तो जल-जंगल-जमीन के साथ-साथ प्रकृति और संस्कृति से भी अन्याय किया.

बिरंची नारायण ने विधानसभा में पूछा- पंकज मिश्र कौन

बिरंची नारायण ने पूछा कि पंकज मिश्रा कौन है. उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कल सदन में कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि मेरे नाम पर जमीन है, तो मैं झारखंड छोड़ दूंगा. ईश्वर न करे कि उनको झारखंड छोड़ने की नौबत आए. ईडी के पहले ही नोटिस पर वह अपनी स्थिति स्पष्ट कर देते, तो इतना सब कुछ होता ही नहीं. बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की हो रही कोशिश पर सरकार को विचार करना चाहिए.

Also Read: भानु प्रताप शाही को सत्ता पक्ष ने टोका, तो झारखंड विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे

आदिवासी समाज कर रहे सभ्यता-संस्कृति बचाने की अपील

उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के मोरहाबादी में आदिवासियों की बड़ी रैली हुई. इसमें आदिवासी समाज ने सभ्यता और संस्कृति को बचाने की अपील की. बिरंची नारायण ने कहा कि साहिबगंज से सिमडेगा तक के सभी जिलों में आदिवासियों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन खरीदी जा रही है. उनकी बहन-बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. उनसे बलात्कार हो रहे हैं. उन्हें टुकड़ों में काटा जा रहा है.

केंद्र में है मोदी सरकार, भ्रष्टाचार करने वाले अब नहीं बचेंगे

बिरंची ने कहा कि सरकार ने विधि-व्यवस्था की बात की थी. राज्य में कानून का मजाक बनकर रह गया है. उन्होंने पूछा कि ईडी को हस्तक्षेप करने की जरूरत क्यों पड़ी. राज्य में कानून-व्यवस्था फेल हो जाती है, तब इसकी नौबत आती है. उन्होंने कहा कि अब केंद्र में मोदी की सरकार है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भ्रष्टाचार करके यह सोचता है कि बच निकलेगा, तो ऐसा अब नहीं हो सकता.

Also Read: झारखंड विधानसभा में बोले डॉ लंबोदर महतो- टाइगर की तरह काम करें सीएम चंपाई सोरेन

अपराधियों के खिलाफ नहीं हुई हेमंत सोरेन सरकार में कार्रवाई

उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश के घर से राइफल मिली, कोई प्राथमिकी नहीं हुई. पूजा सिंघल के खिलाफ भी राज्य सरकार ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के यहां कैश, गोली मिली, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राज्य में जितने घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी नहीं हुई. उन्होंने राहुल गांधी का मुद्दा भी उठाया. कहा कि राहुल गांधी ने कोयले की चोरी को बढ़ाने की हिम्मत दिखाई.

एसएससी-सीजीएल परीक्षा लीक की हो सीबीआई जांच

बिरंची नारायण ने बेरोजगारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड में चार साल तक नियुक्तियां नहीं निकलीं. चार साल बाद नियुक्ति निकली, तो पेपर लीक हो गया. सीएम ने सदन में कहा कि कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगर दूध की रखवाली करने के लिए बिल्ली को देंगे, तो दूथ का भगवान ही मालिक है. उन्होंने मांग की कि एसएससी-सीजीएल पेपर लीक केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Also Read: दीपिका पांडेय सिंह के बयान पर सदन में हंगामा, असंसदीय शब्दों को कार्यवाही से हटाया गया

20-25 लाख रुपए में बिके हैं एसएससी-सीजीएल के प्रश्न पत्र

उन्होंने कहा कि 20-25 लाख रुपए में प्रश्न पत्र बिके हैं. जांच होगी, तो पता चलेगा कि कितने बड़े-बड़े लोग इसमें लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कहते हैं कि यह सरकार हेमंत पार्ट-2 है. हेमंत सोरेन के रास्ते पर चलेगी. बिरंची नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप हेमंत सोरेन के बताए रास्ते पर न चलें, नहीं तो आपको भी जेल जाना पड़ सकता है. दुनिया भर के घोटाले हुए हैं झारखंड में, क्या आप भी उसी रास्ते पर चलेंगे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel