रांची. रांची विवि के कॉलेजों में स्नातक, एनइपी 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक (एफवाइयूजी) सहित वोकेशनल व सेल्फ फाइनांस कोर्स के सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 22 मई से चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है. इच्छुक विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपने च्वाइस के कॉलेज के लिए विषय सहित आवेदन कर सकते हैं. इस बाबत रांची विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है. पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून तय की गयी है.
23 जून को जारी होगी पहली चयन सूची
पहली चयन सूची (सेलेक्शन लिस्ट) संबंधित कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 23 जून को जारी की जायेगी. कागजात सत्यापन व नामांकन लेने की तिथि 24 जून से 30 जून 2025 तक निर्धारित की गयी है. नामांकन के लिए सीयूइटी (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) का स्कोर आवेदन में भरना है. अगर सीयूइटी स्कोर नहीं है, तो 12वीं के अंक के आधार पर नामांकन हो सकेगा. लेकिन सीयूइटी स्कोर रहने पर संबंधित विद्यार्थी को नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. हांलाकि सीयूइटी भी चल रहा है. रिजल्ट आने में विलंब है. अधिसूचना के मुताबिक सत्र होने के बाद भी रिक्त सीटों पर नामांकन जारी रहेगा.
विद्यार्थी को पोर्टल पर अपना लॉगिन बनाना होगा
विद्यार्थी एक से अधिक विषय व एक से अधिक कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी को पोर्टल पर अपना लॉगिन बनाना होगा. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति लागू की जायेगी. आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा. नामांकन के लिए मूल प्रमाण पत्र देखा जायेगा. कॉलेज द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर पोर्टल के माध्यम से जमा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है