रांची. राज्य के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने को लेकर जांच शिविर लगाया जायेगा. इन शिविरों में बच्चों की दिव्यांगता की जांच की जायेगी. तत्पश्चात उन्हें आवश्यक उपकरण दिये जायेंगे. पहले चरण में यह आकलन शिविर तीन जुलाई से 19 सितंबर तक विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा. इसके बाद संबंधित बच्चों के बीच उपकरणों का वितरण दिसंबर 2025 से लेकर वर्ष 2026 तक किया जायेगा. एलिम्को, रांची की ओर से राज्य में इसके लिए पांच टीमें कार्य करेंगी. प्रत्येक टीम में विभिन्न श्रेणी के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो निर्धारित तिथि पर संबंधित प्रखंडों में शिविर लगायेंगे. शिविर के आयोजन से पहले जिला व प्रखंड स्तर पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि क्षेत्र के सभी पात्र दिव्यांग बच्चे इसमें भाग लें. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सूचित किया जायेगा.
शिविर में इन कागजातों के साथ आयें छात्र
प्रखंड जांच शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को अपने साथ एक फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, यूडीआइडी कार्ड या यूडीआइडी रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड (बच्चा अथवा बच्चे के माता/पिता/अभिभावक का) व आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा. यदि किसी बच्चे के पास आय प्रमाण पत्र न हो, तो संबंधित ग्राम प्रधान/मुखिया से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है