26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर प्रभात खबर डॉट कॉम की फिल्म की हुई स्क्रीनिंग, टीवी के बड़े कलाकरों ने ऐसी दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

प्रभात खबर डॉट कॉम की शॉर्ट एक छठ ऐसा भी रांची के आइलेक्स सिनेमाघर में हुई. इस कार्यक्रम में कई बड़े टीवी की दुनिया के कई बड़े कलाकार मौजूद थे. यह फिल्म मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव के साथ-साथ कोरोना महामारी की सजगता पर केंद्रित है. फिल्म खत्म होने के प्रभात खबर के इस प्रयास को सराहा है.

Chhath Puja 2021 Short Film रांची : प्रभात खबर डॉट कॉम की शॉर्ट फिल्म ‘एक छठ ऐसा भी’ की स्क्रीनिंग सोमवार को हिनू स्थित आइलेक्स सिनेमाघर में हुई. इसमें राज्यभर के कलाकार शामिल हुए. यह फिल्म मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव के साथ-साथ कोरोना महामारी की सजगता पर केंद्रित है. विशिष्ट अतिथि वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि अखबार पाठकों की उम्मीद को पूरा करता है. वहीं, अखबार का डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी कम समय में पाठकों तक पहुंच रहा है.

सीएफओ आलोक पोद्दार ने इस पहल की सराहना की. प्रभात खबर डॉट कॉम के डिजिटल हेड प्रकाश कुमार ने डिजिटल स्क्रीनिंग को संस्थान के विकास का मार्ग बताया. प्रभात खबर डॉट कॉम के संपादक प्रशांत झा ने कहा कि प्रभात खबर का डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनी टैग लाइन ‘विश्वास वहीं, रफ्तार नयी’ को सार्थक बनाने में जुटा हुआ है. इस दौरान गजल गायिका मृणालिनी अखौरी ने छठ गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया…’ की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रबंधक नवीन सिन्हा और डॉ मंजीत सिंह संधू आदि मौजूद थे.

नये काम को पूरा करने के लिए हिम्मत की जरूरत है. हिम्मत से शक्ति मिलेगी और काम पूरा होगा़ इसी अनुभव से आगे बढ़ने की जरूरत है.

डॉ भूपेंद्र नारायण सिंह, पूर्व निदेशक दूरदर्शन

नयी पीढ़ी को जोड़ने के लिए प्रभात खबर हमेशा नयी पहल करता है. इस शॉर्ट फिल्म के जरिये जागरूकता और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

नंदलाल नायक, म्यूजिक कंपोजर

बेहतरीन स्टोरी के साथ प्रभात खबर द्वारा शॉर्ट फिल्म तैयार की गयी है़ फिल्म के शॉट फ्रेम-दर-फ्रेम कहानी को जीवंत कर रहे हैं.

रमन गुप्ता, फिल्म निर्देशक

कोविड ने सभी पर्व के मायने बदल दिये हैं. लोगों के बीच दूरी बन गयी है. शॉर्ट फिल्म न केवल लोगों को जोड़ रहा है, बल्कि पर्व की श्रद्धा को दर्शा रहा हैं.

– वर्षा ऋतु, अभिनेत्री

इस तरह के आयोजन ब्लॉगर्स के रूप में कॉनफिडेंस बढ़ाने का काम करते है. प्रभात खबर समाज को जोड़ने का हर संभव काम करता है.

रौनक सहाय, ब्लॉगर, फूड रांची

10 वर्षों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं. एक लाख से ज्यादा फैंस बेस बन चुका है़ प्रभात खबर की शॉर्ट फिल्म को साझा करने पर समाज में जागरूकता बढ़ेगी.

चितरंजन सिंह, ब्लॉगर, वीआररांची

ब्लॉगर से इंटरप्रेन्योर बनने का सफर तय कर चुकी हूं. यह कह सकती हूं कि हर पहल का परिणाम आगे बढ़ाने का काम करता है.

निशु अग्रवाल, ब्लॉगर, हंगरी डॉट मॉमी सेफ

प्रभात खबर की संदेश भरी यह फिल्म लोगों को जागरूक करेगी़ कोरोना महामारी टली नहीं है. इसलिए सुरक्षा का पालन करते हुए पर्व का उत्साह मनायें.

डॉ सुजीत उपाध्याय, ब्लॉगर, झारखंडी शेर

मृणालिनी अखौरी ने गाये छठ महापर्व के गीत

शॉर्ट फिल्म एक छठ ऐसा भी की स्क्रीनिंग के अवसर पर गजल गायिका मृणालिनी अखौरी ने छठ गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया…’ की प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया.

यह है फिल्म की कहानी

परिवार से दूर शहर में रह रहा बेटा अपनी मां से छठ पर्व मनाने के बारे में पूछता है़ इसपर मां कहती है : कोरोना काल में छठ घाट पर जाने की मनाही है, तो छठ पर्व कैसे मनायें. बेटा कहता है : गाइडलाइन के अनुसार छठ घाट पर जाना मना है, लेकिन छठी मइया की उपासना पर कोई रोक नहीं है़ इस बीच बेटा छुट्टी लेकर घर पहुंच जाता है़, लेकिन रास्ते में वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करता.

इस कारण घर पहुंचते ही बीमार पड़ जाता है़ उसके बीमार होने से सभी लोग उदास हो जाते हैं. दूसरी तरफ मां नहाय-खाय का अनुष्ठान करते हुए बेटे के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है. संध्याकालीन अर्घ के दिन बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है़ इसके बाद पूरे परिवार में उल्लास बिखर पड़ता है़ सभी घर में ही तैयार कृत्रिम छठ घाट पर अर्घ अर्पित करते हैं. सबकी मंगल कामना करते हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel