22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ में झारखंड से बिहार और दिल्ली आना-जाना हुआ आसान

Chhath Puja Special Train : त्योहार के सीजन में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची से दिल्ली और बिहार के पूर्णिया जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है.

Chhath Puja Special Train : रेलवे छठ पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. ट्रेन संख्या 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 नवंबर को रांची से शाम 6:00 बजे, मुरी से 7:17 बजे, बोकारो से रात 8:10 बजे, धनबाद से रात 10:05 बजे, अंडाल से रात 12:25 बजे, मालदा टाउन से सुबह 6:00 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट में आगमन सुबह 11:00 बजे होगा.

पूर्णिया कोर्ट से इस समय खुलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल 04 एवं 11 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दोपहर 12:10 बजे, मालदा टाउन से शाम 6:20 बजे, अंडाल से रात 10:50 बजे, धनबाद से रात 12:30 बजे, बोकारो से सुबह 2:35 बजे, मुरी से सुबह 3:52 बजे एवं रांची से सुबह 5:30 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगे रहेंगे.

रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी

छठ त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ट्रेन संख्या 02877 रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01, 08 एवं 15 नवंबर को रांची से रात 11:55 बजे, मुरी से रात 1:05 बजे, बरकाकाना से सुबह 2:45 बजे, गढ़वा रोड से सुबह 6:05 बजे, दीनदयाल उपाध्याय से सुबह 10:35 बजे, प्रयागराज से दोपहर 3:30 बजे, कानपुर से शाम 7:30 बजे एवं आनंद विहार टर्मिनल में से सुबह 3:00 बजे होगा.

दिल्ली में रांची के लिए वापसी का टाइम टेबल

वहीं ट्रेन संख्या 02878 आनंद विहार टर्मिनल-रांची स्पेशल 03, 10 एवं 17 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 4:00 बजे, कानपुर से सुबह 10:00 बजे, प्रयागराज से दोपहर 1:25 बजे, दीनदयाल उपाध्याय से शाम 5:00 बजे, गढ़वा रोड से रात 9:40 बजे, बरकाकाना से सुबह 2:25 बजे, मुरी से सुबह 3:35 बजे एवं रांची आगमन सुबह 5:00 बजे होगा.

Also Read: Chhath Puja Special Train: छठ पूजा में झारखंड-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel