23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

Rajrappa Mandir: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी शनिवार को रजरप्पा पहुंचीं. यहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका के दर्शन किये. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सोनू पंडा ने उन्हें पूजा करवायी. वहीं, मंदिर न्यास समिति के सुभाशीष पंडा ने मुख्य सचिव को मां छिन्नमस्तिका की तस्वीर भेंट की.

Rajrappa Mandir: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी शनिवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की. उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी भी रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मुख्य सचिव ने मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मां छिन्नमस्तिका से राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.

वरिष्ठ पुजारी ने करवायी पूजा-अर्चना

मुख्य सचिव को रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सोनू पंडा ने पूजा करवायी. इस मौके पर मंदिर न्यास समिति के सुभाशीष पंडा ने मुख्य सचिव को मां छिन्नमस्तिका की तस्वीर भेंट की. मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, एसपी डॉ अजय कुमार, एसडीओ अनुराग तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी

मालूम हो कि झारखंड के रामगढ़ में स्थित मां छिन्नमस्तिका का पवित्र धाम विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रसिद्ध सिद्धपीठ है. यहां माता की बिना सिर वाली रहस्यमय प्रतिमा स्थापित है. मान्यता है कि रजरप्पा मंदिर में मां के दर्शन करने मात्र से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती हैं. यह प्राचीन मंदिर तंत्र साधना के लिए भी जाना जाता है. लगभग 6000 साल पुराने मंदिर में आने वाले भक्तों पर मां छिन्नमस्तिका अपनी कृपा बरसाती हैं. मां छिन्नमस्तिका के द्वार से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता है.

इसे भी पढ़ें

29 जून 2025 को आपको कितने में मिलने वाला है 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें कीमत

झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel