प्रतिनिधि, खलारी.
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में सत्र 2024-2025 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खलारी जिप सदस्य सरस्वती देवी ने आरती व दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया. समारोह में मुख्य अतिथि, प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल, उप प्राचार्या सिस्टर नेली लकड़ा व शिक्षकों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, दीक्षांत टोपी व पौधा देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले छात्रों में आदित्य कुमार, प्राची दुबे, सुहाना सैफ़ी, ईशांत आर्या, एलिना सोरेंग, प्रकाश कुमार, शैली चौहान, साहिल चौहान, जिया कुमारी तथा युवराज यादव शामिल हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड 2024 में रीजनल जिला टॉपर कक्षा नौ की सौम्या सिंह को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए उसे 6100 रुपये का चेक तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि माता-पिता की वास्तविक खुशी अपने बच्चों की उन्नति व सफलता में होती है. उनकी खुशी तब और अधिक बढ़ जाती है, जब बच्चों की सफलता से माता -पिता को पहचान मिलती है. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अनिमा कांसीर तथा विशाल शर्मा ने किया. मौके परप्रभाकर शर्मा, अम्बुज कर्मकार, जॉन डुंगडुंग, किशोर लकड़ा, कलविंदर कौर, सविता नंदन सिंह, मुकेश कुमार सिंह, नॉर्बरता टोप्पो, अलका राही, आरती तिर्की, आरती प्रसाद, प्रतिमा बागे, शशि चौधरी, सुबी सिंह, करिश्मा उजाला लकड़ा आदि उपस्थित थे.05 खलारी 01, सम्मानित होनेवाले बच्चों के साथ अतिथि, प्राचार्या व अभिभावक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है