28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के बच्चों की भाषा और गणित पर है मजबूत पकड़, इस रिपोर्ट से हुआ खुलासा

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा देश भर में सर्वे कराया गया था. एनसीइआरटी की देखरेख में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारत सरकार ने जारी कर दी है.

कक्षा तीन तक के बच्चों की पढ़ाई की स्थिति को लेकर हुए सर्वे में झारखंड के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा देश भर में सर्वे कराया गया था. एनसीइआरटी की देखरेख में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारत सरकार ने जारी कर दी है. रिपोर्ट में कक्षा तीन तक के बच्चों के भाषा व गणित की बेसलाइन स्थिति की जानकारी ली गयी. झारखंड में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू व बांग्ला विषय की परीक्षा ली गयी थी. इसमें बच्चों ने बेहतर प्रर्दशन किया है. राज्य के 273 स्कूलों का चयन सर्वे के लिए किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी सहयता प्राप्त स्कूल व निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए थे. स्कूलों के 2809 बच्चे सर्वे में शामिल हुए थे. 573 शिक्षकों के सहयोग से सर्वे पूरा किया गया. झारखंड के सचिव के रवि कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एफएलएन सर्वे की रिपोर्ट जारी की गयी है. इसमें झारखंड की स्थिति बेहतर है. कुछ बिंदुओं को छोड़ झारखंड के बच्चे राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. रिपोर्ट में जो कमियां बतायी गयी है उसे भी दूर किया जायेगा. इसके लिए 12 व 13 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel