26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन महोत्सव में बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी में चार दिवसीय वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’ का शुक्रवार को समापन हुआ.

प्रतिनिधि,

खलारी.

उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी में चार दिवसीय वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’ का शुक्रवार को समापन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डाॅ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने मुख्य अतिथि थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो को शाॅल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर की. विद्यालय के इको क्लब के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर मनमोहक नृत्य किया. कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषय पर लघु नाटक से सभी का दिल जीत लिया.‘न काटो मुझे, बड़ा दुखता है’ गीत पर आधारित नाटिका ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और पर्यावरण बचाने का गहरा संदेश दिया. प्राचार्या डाॅ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने कहा कि पेड़-पौधे ही पृथ्वी का जीवन हैं और इन्हें बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. मुख्य अतिथि जयदीप टोप्पो ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर बच्चों को संदेश दिया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उद्देश्य हर घर और परिवार तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर एक पेड़ कटे तो उसके बदले 10 पेड़ अवश्य लगायें. पेड़-पौधे ही हमें शुद्ध हवा और जीवन प्रदान करते हैं. उन्होंने बच्चों से अपनी मां के साथ मिलकर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. संचालन इको क्लब की शिक्षिकाएं रोजी मगदली टोप्पो व आरती तिर्की ने किया. अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर हरित वातावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया. मौके पर विशाल शर्मा, अल्का राही, शशि कुमार चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, प्रेम खलखो, सानिया तिग्गा सहित अंबुज कर्मकार, प्रभाकर शर्मा, रोहित खेस, राॅबर्ट मिंज, किशोर लकड़ा, नैना भारती कुजूर, इंदुसोनी सिंह, अनिमा कांसीर, सूबी सिंह, प्रतिमा बागे, सरोज लकड़ा, नारबर्टा टोप्पो आदि उपस्थित थे.

उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का समापन

04 खलारी 02, पौधरोपण करते जयदीप टोप्पो, प्राचार्या डाॅ निर्मला सैमुअल व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel