24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करें शिक्षक

खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ ने कहा

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरवरीनाथ चौरसिया ने की. बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न एजेंडाें पर चर्चा की गयी. जिसमें जेएसएलपीएस रांची द्वारा उपलब्ध कराये गये खलारी प्रखंड के 1993 असाक्षरों की सूची अपने क्षेत्राधीन सर्वे कर उल्लास एप से जोड़ने, शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास को लेकर 50 घंटे का प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया. सभी विद्यालयों में अभी तक कुल छात्र संख्या, एमडीएम की मासिक रिपोर्ट, प्रयास कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत, रूम टू रीड द्वारा आधारभूत साक्षरता और पुस्तकालय पर चर्चा की गयी. जय गुरु जी एप में शिक्षकों के पंजीकरण की समीक्षा छात्रवृत्ति आदि विषयों पर चर्चा की गयी. मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ संतोष कुमार ने छात्रवृत्ति और बच्चों के अपार आइडी की जानकारी दी. शिक्षकों द्वारा अपार आइडी बनाने में आनेवाली समस्याओं की जानकारी बीडीओ को दी. शिक्षकों ने बताया कि बहुत से ग्रामीण बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है और कई बच्चों का आधार में सुधार नहीं हो पा रहा है. समस्याओं से अवगत होने पर बीडीओ ने शिक्षकों से जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका फॉर्म भर कर प्रखंड कार्यालय भेजने को कहा. उन्होंने बताया कि बच्चों का आधार प्रखंड कार्यालय में सप्ताह में तीन दिन नि:शुल्क बनवाया जा रहा है. गुरु गोष्ठी में सीआरपी मनोज मिश्रा, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, आदर्श कुमार, आदर्श कुमार बाजपेई, उत्तरा कुमार, अमरनाथ सतनामी, अशोक कुमार, अनुज गुप्ता, राजेश सिंह, रवींद्र प्रसाद, गुरु चरण लोहार, तेरेसा टोप्पो, राम लखन कुमार, महेंद्र यादव, कमलनाथ, अरविंद प्रसाद, शिवदेव प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित थे. खलारी प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरु गोष्ठी में बीडीओ ने कहा 04 खलारी 06:- गुरु गोष्ठी में उपस्थित बीडीओ एवं शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel