22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: गुडफ्राइडे व ईस्टर की आराधना में शामिल होंगे मसीही विश्वासी

Ranchi News : चालीसा काल के तहत अभी मसीही विश्वासी होली वीक (पवित्र सप्ताह) में प्रवेश कर गये हैं.

रांची. चालीसा काल के तहत अभी मसीही विश्वासी होली वीक (पवित्र सप्ताह) में प्रवेश कर गये हैं. इस पवित्र सप्ताह के तहत मसीही विश्वासी पुण्य बृहस्पतिवार, गुडफ्राइडे, पुण्य शनिवार और पुनरुत्थान पर्व (गुड फ्राइडे) की आराधना में हिस्सा लेंगे. कैथोलिक विश्वासी 17 अप्रैल को पुण्य बृहस्पतिवार की आराधना में शामिल होंगे. सुबह छह बजे संत मरिया महागिरजाघर में प्रात: वंदना और पाप स्वीकार की आराधना होगी. शाम छह बजे से लोयला मैदान में धर्मविधि और पवित्र मिस्सा होगा. इस दौरान आर्चबिशप 12 विश्वासियों के पैर धोयेंगे. यह धर्मविधि यीशु मसीह के अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोज और उनके पैर धोने की घटना की स्मृति में की जाती है. 18 अप्रैल को विश्वासी शाम 4:30 बजे से लोयला मैदान में पुण्य शुक्रवार की धर्मविधि में शामिल होंगे, जबकि शाम 7 बजे से लोयला मैदान में ही क्रूस रास्ता एवं धर्मविधि होगी.

पास्का जागरण धर्म विधि शनिवार को

शनिवार को रात के 10 : 30 बजे से लोयला मैदान में पास्का जागरण धर्म विधि होगी. जिसमें विश्वासी मोमबत्तियों के साथ आराधना में शामिल होंगे. 20 अप्रैल को महागिरजाघर में सुबह 6 बजे, सुबह 7:30 बजे और सुबह 9 बजे पास्का रविवार की आराधना होगी. जीइएल चर्च के विश्वासी 17 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को प्रभुभोज स्थापन पर्व में हिस्सा लेंगे. मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में शाम चार बजे पहली आराधना होगी. 18 अप्रैल को गुडफ्राइडे की पहली आराधना क्राइस्ट चर्च में सुबह 6:30 बजे होगी. दूसरी आराधना दिन के 3 बजे से होगी. इसमें बिशप सीमांत तिर्की उपदेश देंगे.

पवित्र प्रभुभोज आराधना होगी

20 अप्रैल को पुनरुत्थान पर्व को लेकर भोर की आराधना सुबह चार बजे जीइएल चर्च कब्रिस्तान में होगी. संत पॉल्स कैथेड्रल से जुड़े विश्वासी 17 अप्रैल को शाम 5:30 बजे संत पॉल्स कैथेड्रल में पवित्र प्रभुभोज आराधना में शामिल होंगे. 18 अप्रैल को विश्वासी सुबह 6 बजे कैथेड्रल परिसर में ही गुडफ्राइडे की आराधना में शामिल होंगे. 20 अप्रैल को विश्वासी कांटाटोली स्थित सीएनआई कब्रिस्तान में सुबह पांच बजे आयोजित होनेवाली आराधना में शामिल होंगे. इसके मुख्य अनुष्ठक बिशप बीबी बास्के होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel