22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मसीही विश्वासियों ने हर्षोल्लास मनाया पाम संडे

फादर रोबर्ट मिंज की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने खजूर की डालियों को लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया.

बेड़ो फोटो – खजूर पर्व मनाते मसीही समुदाय के लोग.

बेड़ो.

प्रखंड के दिघिया चर्च में रविवार को दिघिया पल्ली के मसीही समुदाय के लोगों ने पाम संडे मनाया. फादर रोबर्ट मिंज की अगुवाई में मसीही विश्वासियों ने खजूर की डालियों को लेकर प्रभु यीशु का स्वागत किया. जिस तरह प्रभु यीशु का यरूशलेम में प्रवेश करते हैं तो वहां के लोग उनके स्वागत में अमीर कपड़ा बिछा कर और गरीब खजूर व जैतून की डालियां बिछाकर स्वागत करते हैं. कहते हैं कि दाऊद के पुत्र को होस्सन्ना धन्य है, वह राजा जो प्रभु के नाम पर आते हैं. फादर ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. गीत व प्रार्थना करांजी गांव के जुलिया मिंज, रवि व करिश्मा की अगुवाई में की गयी. इसके बाद मसीही विश्वासियों ने खजूर डाली लेकर चर्च परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल मसीही दिघिया मिशन मैदान से होते हुए पुनः पल्ली परिसर में प्रवेश कर समारोह में बदल गया. धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में माता प्रबला केरकेट्टा, सिस्टर प्रतिमा लकड़ा, सिस्टर, सिस्टर दिव्या, काथलिक सभाध्यक्ष देवनिश तिग्गा, निकोलश प्रकाश, तोबियस कुजूर, प्रचारक बिनय टोप्पो, मार्शल, पातरिक व मार्टिन ने सहयोग किया.

मेसरा.

गाड़ी होटवार स्थित महुआ टोली में पाम संडे त्योहार पर बाइबल के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गाड़ी गांव फुटबॉल मैदान से शुरू होकर विभिन्न गलियों से गुजरकर महुआ टोली चर्च तक गयी. जहां फादर कुलदीप खलखो ने शांति के लिए प्रार्थना की. शोभायात्रा में प्रचारक एल्बिनुस कुजूर, जेवियर कछप, अरविंद खलखो, रंजीत कुजूर, राजेश एक्का, प्रदीप खलखो, नोएल केरकेट्टा, बसीला लकड़ा, सुषमा खलखो, मरियम कच्छप, जयमनी कुजूर, वीणा कछप, सुसाना सांगा आदि अन्य मसीही शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel