रांची. चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में नौकरी और मुआवजा घोटाला मामले में दर्ज केस को टेकओवर कर विस्तृत जांच करने का आदेश डीजीपी ने सीआइडी दिया है. मामले की प्रारंभिक जांच कर सीआइडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद उन्होंने मामले को टेकओवर कर विस्तृत जांच करने का आदेश दिया. गत दिनों शिकायत मिलने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीआइडी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. शिकायत में कहा गया था कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुआवजा वितरित और नौकरी देने का काम किया गया है. इसमें संगठित तरीके से सरकारी कर्मियों और सीसीएल के अधिकारियों के सहयोग से फर्जी दस्तावेज बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. फर्जी रैयतों, विस्थापितों और भू-माफियाओं ने मुआवजा लेने और नौकरी लेने का काम किया है. इसलिए इस मामले की एसीबी या सीआइडी से जांच करायी जायें. इसी आधार पर डीजीपी ने सीआइडी से जांच रिपोर्ट मांगी थी. इसके अलावा डीजीपी ने केरेडारी में जमीन से जुड़े एक मामले में भी सीआइडी को जांच करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि टंडवा वाले मामले में रैयत परमेश्वर गंझू ने टंडवा थाना में 29 मार्च को 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है