24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर केस को सीआइडी ने पुलिस से किया टेकओवर

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी ने जारी किया आदेश

रांची. पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा के पास पुलिस की टीम पर हमला और गैंगस्टर अमन साव के पुलिस हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर में हुई मौत से जुड़े केस को सीआइडी ने पलामू पुलिस से टेकओवर कर लिया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सीआइडी मुख्यालय ने केस टेकओवर करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. अब केस के अनुसंधान के दौरान सीआइडी की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करेगी. सीन को रिक्रियेट करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बैलेस्टिक रिपोर्ट सहित गवाहों के बयान के आधार पर निर्णय लेगी. मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साव को रायपुर सेंट्रल जेल से लेकर एनआइए कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए 11 मार्च को रांची आ रही थी. न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे होटवार जेल भेजा जाना था. लेकिन अमन साव गिरोह से जुड़े अपराधियों ने अमन साव को छुड़ाने, पुलिस से हथियार छीनने और जान मारने की नीयत से हमला कर दिया था. इस दौरान पुलिस पर बमबारी और फायरिंग भी की गयी थी. जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इसी दौरान अमन साव एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने लगा था. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग के दौरान अमन साव मारा गया था. इस घटना को लेकर चेनपुर थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया था. जिसमें अमन साव के अलावा उसके गिरोह के छह-सात अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel