24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : चीफ जस्टिस बीआर गवई का बीसीआइ ने किया नागरिक अभिनंदन

बीसीआइ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में हुआ अभिनंदन

रांची. भारत के नवनियुक्त चीफ जस्टिस बीआर गवई का शनिवार को नयी दिल्ली स्थित होटल ललित में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीआइ के अध्यक्ष सह राज्यसभा के सदस्य मनन कुमार मिश्र ने की. झारखंड के अधिवक्ताओं की तरफ से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने चीफ जस्टिस गवई को शाॅल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. श्री शुक्ल ने कहा कि चीफ जस्टिस गवई के अनुभवी मार्गदर्शन में देश की न्यायपालिका और भी गौरवान्वित व महिमामंडित होगी. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने चीफ जस्टिस का अभिनंदन किया. बीसीआइ के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, कई राज्यों के हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस, विभिन्न राज्यों के स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा चीफ जस्टिस श्री गवई का अभिनंदन किया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण, सदस्य महेश तिवारी, अमर सिंह, अभय कुमार चतुर्वेदी, परमेश्वर मंडल, बालेश्वर सिंह, राजकुमार, संजय विद्रोही, एके रशीदी, राधेश्याम गोस्वामी, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel