रांची. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सात अप्रैल (सोमवार) से राजधानी के मौसम में बदलाव हो सकता है. सात अप्रैल को राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. तेज हवा चलने का भी अनुमान है. वहीं आठ से 12 अप्रैल तक राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चल सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान है. सात अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वहीं आठ अप्रैल को राज्य के दक्षिण (कोल्हान), मध्य (राजधानी से सटे जिलों) तथा संताल परगना में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान भी कम हो सकता है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि तक कम हो सकता है.
36 डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेसि रहा. वहीं राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा. जमशेदपुर, बोकारो, डालटनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से ऊपर रहा. आठ अप्रैल से राजधानी का अधिकतम तापमान गिरने लगेगा. 12 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि तक जबकि न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है