22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे हाई लेवल मीटिंग, राज्य के बड़े पदाधिकारियों के साथ इन 16 मुद्दों पर होगी चर्चा

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. समीक्षा बैठक में मुख्य 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य शामिल होंगे.

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य शामिल होंगे. इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य कार्यालय से पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज की समीक्षा बैठक में राज्य में आपराधिक घटनाओं, साइबर अपराध, अवैध हथियार, अवैध घुसपैठ, महिलाओं के प्रति अपराध, एससी-एसटी के प्रति अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिग, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, न्यायालय सुरक्षा, सांप्रदायिक घटना, जातीय तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, अवैध लॉटरी और अवैध शराब जैसी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मार्च में हुई थी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 मार्च को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी, जिसमें पर्व त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये थे. आज होने वाले समीक्षा बैठक में मुख्य 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर रोड रोलर जलकर राख, हमला या शॉर्ट सर्किट?

झारखंड में लागू होगी ‘राह-वीर’ योजना, सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये

बेंगलुरु में चमकीं झारखंड की ओडिशी डांसर, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिला बड़ा सम्मान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel