CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरसात के दौरान राज्य के शहरों में होने वाली विभिन्न समस्याओं और उससे होनेवाली परेशानियों को लेकर गंभीर हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार को राज्य के शहरों की सूरत बदलने का निर्देश दिया है.
शहरी निकायों को दिया आदेश
बता दें कि सीएम हेमंत के निर्देश पर प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी शहरी निकायों को बरसात से पहले शहरों की सूरत संवारने का आदेश दिया है. इस संबंध में उन्होंने शहरी निकायों को एक आदेश पत्र भी जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों से संबंधित होर्डिंग्स चौक-चौराहों पर लगाये जाते हैं, लेकिन कार्यक्रम की समाप्ति के वाद उन्हें हटाया नहीं जाता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधान सचिव ने क्या कहा
प्रधान सचिव ने कहा कि संबंधित निकाय होर्डिंग को हटवाना सुनिश्चित करें. यदि निकाय द्वारा होर्डिंग खुद हटवाया जाता है, तो उसका व्यय संबंधित एजेंसी से वसूला जाये. इसके आगे प्रधान सचिव कुमार ने लिखा है कि बरसात के मौसम में अक्सर सड़क के ऊपर वृक्ष की डालियां लटकी रहती हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसे में क्षतिग्रस्त वृक्षों एवं डालियों को तुरंत हटाने की कार्रवाई की जाये. साथ ही सड़क के डिवाइडर पर लगे पौधों की छंटायी करायी जाये और सूखे पौधों की जगह नये पौधे लगाये जायें.
तारों के जाल को अंडरग्राउंड करायें
सचिव ने लिखा है कि बिना अनुमति के टेलीकॉम कंपनी, केबल ऑपरेटर द्वारा शहरी क्षेत्र में केबल एवं तारों का बेतरतीब ढंग से जाल बिछा दिया जाता है, जिससे शहरी की खूबसूरती पर दाग लगता है. इन एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. यदि अनुमति प्राप्त है, तो उनके केबल और तार को अंडर ग्राउंड कराया जाये.
इसे भी पढ़ें देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर
गड्ढों की मरम्मत करवायें
सड़कों पर पाइपलाइन समय कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हो, तो उन गड्ढों की मरम्मत शीघ्र करायी जाये. वार्ड सुपरवाइजर पर इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करायी जाये. साथ ही एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाये.
निर्माण सामग्री सड़क पर रखने पर कार्रवाई
सचिव ने लिखा है कि भवन निर्माण सामग्री लोगों द्वारा सड़क पर स्टोर कर दिया जाता है. इससे हादसों की आशंका बनी रहती है. साथ ही यातायात भी प्रभावित होता है. इससे निबटने के लिए अभियान चलाकर दंडात्मक कार्रवाई की जाये. इसके अलावा जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाये.
सफाई हो प्राथमिकता
प्रधान सचिव ने निकायों से कहा है कि शहरी क्षेत्र की सड़कों और गलियों की सफाई एक निश्चित अंतराल पर करायी जाये. इसके लिए वार्ड वार कोषांग का गठन किया जाये. कोषांग प्रतिदिन की निरीक्षण रिपोर्ट देगा. शहरी निकाय दुर्घटना से बचाने के लिए बसों का पिक एवं ड्रॉप का स्थान बाइलेन में निर्धारित करायें.
इसे भी पढ़ें Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana: छह माह से नहीं मिला योजना का पैसा, 3178 विद्यार्थी लाभ से वंचित
बस स्टैंड की मरम्मत के लिए प्रतिवेदन भेजें
जीर्णशीर्ण बस स्टैंड की मरम्मत के लिए विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाये. इसके अलावा जिन शहरी निकायों में संकीर्ण सड़कों के कारण जाम की स्थिति बन रही है. वहां के लिए सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव ड्रेनेज एवं स्ट्रीट लाइट के साथ उपलब्ध कराया जाये.
इसे भी पढ़ें
एक्शन में रिम्स निदेशक, रेडियोलॉजी जांच के लिए नयी मशीनें लगाने का निर्देश, जानिये क्यों हुए नाराज