Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. आज गुरु जी की अंतिम यात्रा निकलेगी. रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. पिता की अंतिम यात्रा से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है. इसमें सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जायेगी.
मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया…

पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.”
मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूँ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2025
मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,
झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया।
मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था
वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे,
और उस जंगल जैसी छाया थे
जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को
धूप और…
फूट-फूट कर रोते नजर आये सीएम
कल सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचें थे. इसकी कुछ तस्वीरें पीएम के एक्स अकाउंट से साझा की गयी थी, जिसमें पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रोते नजर आये थे. इस दौरान पीएम गले लगाकर हेमंत सोरेन को सांत्वना दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren Funeral Live Updates: कुछ देर में विधानसभा पहुंचेगा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर रो रहा नेमरा, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार आज