22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जल्द आयेगा सीएमपीडीआइ का आइपीओ

कोल इंडिया की कंपनी सीएमपीडीआइ का आइपीओ जल्द आयेगा. सीएमपीडीआइ ने आइपीओ के लिए अपना पेपर सेबी के पास दाखिल कर दिया है.

रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया की कंपनी सीएमपीडीआइ का आइपीओ जल्द आयेगा. सीएमपीडीआइ ने आइपीओ के लिए अपना पेपर सेबी के पास दाखिल कर दिया है. ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कोल इंडिया 7.14 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रही है.

सीएमपीडीआइ माइंस प्लानिंग, मिनरल एक्सप्लोरेशन से जुड़ी कंसल्टेंसी सेवाएं देती है. कंपनी देश की सबसे बड़ी कोल और मिनरल कंसल्टेंसी है. कंपनी का मुख्यालय रांची में है. रांची के अतिरिक्त आसनसोल, धनबाद, नागपुर, बिलासपुर, सिंगरौली और भुवनेश्वर में क्षेत्रीय संस्थान है.

बीसीसीएल सीएमडी के लिए इंटरव्यू 12 को

रांची. धनबाद स्थित बीसीसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्यू 12 जून को होगा. वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता जल्द रिटायर होने वाले हैं. इसके लिए कोल इंडिया के इडी आशुतोष द्विवेदी, इसीएल के निदेशक वित्त मो अंजर आलम, एनसीएल के डीएफ रजनीश नारायण, एसइसीएल के डीएफ डी सुनील कुमार, डब्ल्यूसीएल के डीपी डॉ हेमंत एस पांडे, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी मनोज कुमार अग्रवाल, एसइसीएल के डीटी एनएफ जयकुमार, सीसीएल के जीएम कल्याण प्रसाद ने भी आवेदन किया है. कोल इंडिया के अतिरिक्त दूसरी कंपनियों से हिन्दुस्तान आर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के योगेंद्र प्रसाद शुक्ला, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड के डीएफ दिबेंदु दास, इंडियन रेलवे स्टोरर्स सर्विस के सीजीएम नवीन कुमार सिंह और इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के राकेश कुमार रौशन भी इंटरव्यू में शामिल होंगे.

सीसीएल में अनुशासनात्मक जांच पर प्रशिक्षण

रांची. सीसीएल का विधि विभाग ने मंगलवार को अनुशासनात्मक जांच, सिद्धांत, प्रक्रिया और न्यायिक दृष्टांत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार दास ने कर्मियों को हाइब्रिड मोड में संबोधित किया. अनुशासनात्मक जांच की विधिक प्रक्रिया, उससे जुड़ी प्रमुख न्यायिक व्याख्याएं और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. सीसीएल के महाप्रबंधक मानव संसाधन नवनीत कुमार ने विषय प्रवेश कराया. इसमें कुल 50 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel