,रांची. रांची रेल मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन जुलाई से और ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची ट्रेन में चार जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच की जगह छह कोच लगे रहेंगे. ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के नौ कोच के स्थान पर 10 कोच लगे रहेंगे. ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह कोच के स्थान पर सात कोच लगे रहेंगे.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेंगे, जिसके कारण ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस तीन, चार और छह जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से रवाना होगी. वहीं ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस एक और पांच जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर दो घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है