खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया उदघाटन खेल संवाददाता, रांची खेल निदेशालय द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षकों का कौशल विकास कार्यक्रम बुधवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी में शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा : खिलाड़ी की सफलता के पीछे प्रशिक्षक और उसकी टीम की भूमिका होती है, इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व बढ़ जाता है. कार्यक्रम के पहले दिन हॉकी और फुटबॉल के प्रशिक्षकों को समय का निर्धारण, आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियां, फिटनेस, इंजरी प्रोटोकॉल, इंजरी से रिकवरी प्रोसेस, खेल मनोविज्ञान, खेल विज्ञान और डोपिंग से जुड़ी की मूलभूत जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षकों के बीच उत्साह देखा गया. गुरुवार को एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य विशेषज्ञ के तौर पर डॉ इंद्र प्रकाश नागी (पूर्व निदेशक एनएसएनआइएस, पटियाला), वॉलीबॉल के सेवानिवृत्त मुख्य कोच गुरमेश सिंह, उच्च प्रदर्शन विश्लेषक डॉ रमेश चंद्र त्रिवेदी, डीसीओ नाडा मनीष कुमार तिवारी और खेल वैज्ञानिक हिमांशु अधिकारी शामिल हैं. कार्यक्रम के पहले दिन खेल निदेशक शेखर जमुआर, उप निदेशक राजेश कुमार समेत निदेशालय और साझा के अधिकारी, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी और झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है