22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5.8 लाख पेंशनभोगी कोयलाकर्मियों के हक में कोल इंप्लाईज फोरम ने सीएमपीएफ ऑफिस पर किया आंदोलन

देश में बड़े पैमाने पर आज भी ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं, जिनको पेंशन के रूप में 49 रुपये मिलते हैं. जी हां. 1.26 लाख कोयलाकर्मी ऐसे हैं, जिनकी पेंशन की राशि आज भी 1,000 रुपये से कम है. पेंशन बढ़ाने के लिए कोयलाकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आज भी सीएमपीएफ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

देश के करीब छह लाख पेंशनभोगी कोयलाकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए एफसीआईआरईए से जुड़े कोल इंप्लाईज फोरम ने आंदोलन तेज कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार (14 अगस्त) को झारखंड की राजधानी रांची समेत देश के अलग-अलग शहरों में स्थित सीएमपीएफ कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. एफसीआईआरईए नागपुर के रिजनल वाइस प्रेसिडेंट और कोल इंप्लाईज फोरम के अध्यक्ष बिमान मित्रा ने यह जानकारी दी.

इन शहरों में पेंशनभोगियों ने किया आंदोलन

बिमान मित्रा ने बताया कि कोल इम्प्लाईज फोरम के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसनसोल, झारखंड के धनबाद और रांची, ओडिशा के संबलपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और सिंगरौली, महाराष्ट्र के नागपुर, तेलंगाना के गोदावरीखानी और दिल्ली में प्रदर्शन किया. हर जगह सीएमपीएफओ के जिम्मेदार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

5.8 लाख पेंशनभोगियों से जुड़ा है मामला

उन्होंने बताया कि कोयला क्षेत्र में काम करने वाले 5.8 लाख पेंशनभोगी हैं, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के अलग-अलग हिस्से में रहते हैं. कोल माइंस पेंशन स्कीम 1998 के तहत उन्हें जो पेंशन मिलती है, उसमें लंबे अरसे से वृद्धि नहीं की गयी है. इसकी वजह से आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको सिर्फ 49 रुपए पेंशन मिलती है. देशभर में एक लाख 26 हजार ऐसे रिटायर्ड कोयला कर्मी हैं, जिनको 1000 रुपए से भी कम पेंशन मिलती है.

Also Read: CMPFO की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 176वीं मीटिंग में कोयला सचिव ने कहा- बंद नहीं होगी कोयलाकर्मियों की पेंशन

8 साल बाद भी कमेटी की अनुशंसा नहीं हुई लागू

बिमान मित्रा ने बताया कि सब-कमेटी ने एक जनवरी 2014 से पेंशन में वृद्धि करने की अनुशंसा की थी, लेकिन आज तक पेंशन में सरकारी अंशदान में वृद्धि नहीं हुई है. इसलिए हमने एक बार फिर सीएमपीएफओ से आग्रह किया है कि वर्तमान बेसिक पे के आधार पर पेंशन फंड में प्रति टन 15 रुपये का भुगतान 16 अगस्त 2022 के प्रभाव से शुरू किया जाए. फोरम ने यह भी आग्रह किया है कि सीएमपीएफओ यह बताए कि इसके लिए कितने फंड की जरूरत होगी. इसके लिए 30 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है.

सीईएफ ने की संशोधित पीपीओ जारी करने की मांग

फोरम ने यह भी आग्रह किया है कि एक जनवरी 2024 से उन लोगों के लिए संशोधित पीपीओ जारी करें, जो अक्टूबर 2022 से पहले रिटायर हो गए. फोरम के अध्यक्ष ने कहा कि सीएमपीएफ कमिश्नर धनबाद के साथ 29 सितंबर 2022 और 17 मार्च 2023 को हुई बैठक में आग्रह किया गया था. इसमें यह भी अपील की गई थी कि संशोधित पीपीओ में ज्वाइंट फोटोग्राफ की भी व्यवस्था की जाए. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है.

Also Read: कोयलाकर्मियों की बल्ले-बल्ले : 7 लाख रुपये तक मिलेगा एरियर, यूनियन ने कोल इंडिया को दिया जुलाई तक का अल्टीमेटम

कर्मियों के परिजनों के क्लेम को स्वीकार करे सीएमपीएफओ

फोरम की तीसरी मांग यह है कि एक जनवरी 2024 से बैंक के जरिये पेंशन देने की व्यवस्था की जाए और पति या पत्नी की ओर से किए गए क्लेम को स्वीकार किया जाए चौथी मांग यह है कि 15 अगस्त 2023 से सीएमपीएफ पोर्टल को एक्टिवेट किया जाये, ताकि कोल पेंशनर और उनके आश्रित अपने क्लेम का स्टेटस देख सकें. उनकी जो समस्या है, उसका समाधान हुआ या नहीं, वह देख सकें.

कोयला सचिव को भी सीईएफ ने लिखा खत

कोल इम्प्लाईज फोरम के अध्यक्ष ने कहा कि हमने कोयला मंत्रालय के सचिव को भी इस संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सकारात्मक संदेश दें. साथ ही सीएमपीएफओ के अधिकारियों को एक तय समय सीमा के भीतर कोयला पेंशनर्स की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित करें, क्योंकि 5.8 लाख कोयला पेंशनर और उनके परिजन बेहद परेशान हैं.

Also Read: DA Hike Latest News: कोयलाकर्मियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हुआ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel