पिपरवार.
सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई गुरुवार सुबह शुरू होकर फिर से बंद हो गयी. इससे बचरा साइडिंग में कोयले की कमी हो गयी. कोयले के अभाव में गुरुवार को एक भी रैक कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. डंपर मालिकों ने बताया कि जैसे ही उनके डंपर लोड लेकर कांटाघरों पर चढ़े, डीएमओ जेनरेट के लिए ओटीपी मांगा जाने लगा. इससे एक बार पुन: कोयला ढुलाई ठप हो गयी. डंपर मालिकों ने बताया कि यह ओटीपी उनके मोबाइल फोन पर आने लगा. इसके लिए सिर्फ दो मिनट का समय दिया जा रहा था. जो व्यावहारिक नहीं है. इसकी वजह से एक बार पुन: मालिकों ने अपने डंपरों को खड़े कर दिये. बताया जाता है कि इस नयी व्यवस्था से सीसीएल अधिकारी भी परेशान हैं. इससे कोयला ढुलाई संभव ही नहीं है. क्योंकि डंपर का रजिस्ट्रेशन जिसके नाम पर होगा, ओटीपी उसी के नंबर पर जायेगा. फिलहाल अधिकारी डीएमओ कार्यालय से बात कर कोई रास्ता निकालने के प्रयास में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है