23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिफ्टरों व एसोसिएशन ने एक घंटा कोयला ढुलाई रोकी

पिपरवार रोड सेल से जुड़े लिफ्टरों व ट्रक ओनर एसोसिएशन ने शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे डंपरों का परिचालन रोक दिया.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार रोड सेल से जुड़े लिफ्टरों व ट्रक ओनर एसोसिएशन ने शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे डंपरों का परिचालन रोक दिया. जिससे खदान से कोयला लेकर आनेवाले डंपरों की 16 नंबर वे-ब्रिज के पास लंबी कतार लग गयी. लिफ्टर व ट्रक ओनरों की शिकायत थी कि एक तो कोयले के आवंटन में वृद्धि नहीं की जा रही है, वहीं, दूसरी ओर माइनर्स को 100 एमएम कोयला नहीं दिया जा रहा है. इससे कई लिफ्टरों की वैलिडिटी एक-दो दिनों में खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. लिफ्टरों ने बताया कि प्रबंधन की उदासीनता की वजह से 56 हजार टन बिडिंग में मुश्किल से 11 हजार टन कोयले का उठाव हो पाया है. इसके बाद प्रबंधन उन्हें कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. जिससे कई डीओ होल्डरों के समक्ष पेनाल्टी लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है. जबकि इसी कोयले को प्रबंधन रेल मोड के लिए राजधर साइडिंग भेज रहा है. सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर राजेंद्र कश्यप 16 नंबर वे-ब्रीज पहुंचे. यहां उन्होंने लिफ्टर व ट्रक ओनरों से बात की. उन्हाेंने लिफ्टरों को बताया कि आठ दिनों के बाद कार्तिक माइनिंग पैच से कोयला उपलब्ध होने लगेगा. वैसे डीओ होल्डर जिनका एक-दो दिनों में कोयला लैप्स होनेवाला है, उनका नाम लेकर जीएम के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे कोयला ढुलाई पुन: शुरू हो सकी.

रोड सेल को कोयला उपलब्ध नहीं करने का विरोधB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel