24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसपोर्ट कंपनी की मनमानी के खिलाफ डंपर मालिकों ने छह घंटे रोकी कोयला ढुलाई

जय अंबे रोड लाइंस कंपनी की मनमानी के खिलाफ सोमवार को डंपर मालिकों ने सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी.

पिपरवार. जय अंबे रोड लाइंस कंपनी की मनमानी के खिलाफ सोमवार को डंपर मालिकों ने सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी. इस दौरान सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक पीपल चौक बचरा से लेकर राय कोलियरी तक डंपरों की लंबी कतार लग रही. डंपर मालिकों की शिकायत थी कि कंपनी हाइवा डंपरों के चालकों का मनमानी ढंग से पीएफ व पेंशन की कटौती कर रहा है. यह काम एक वर्ष से चल रहा है, जब से कंपनी को कोयला ढुलाई का कांट्रेक्ट प्राप्त हुआ है. लेकिन कंपनी अब तक चालकों के वेतन में से की गयी राशि की कटौती का कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं करा रही है. चालकों का पीएफ खाता नंबर भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. कंपनी से पूछने पर बताया जाता है कि खाता नंबर के लिए सीएमपीएफ कार्यालय में अप्लाई किया हुआ है. डंपर मालिकों ने बताया कि पूछने पर कंपनी सीसीएल पर दोष मढ़ देती है. इसके अलावा कंपनी कभी समय पर उन्हें भाड़ा का भुगतान नहीं करती है. पेटी कांट्रेक्टर भी मनमानी कर 16 चक्का वाहनों को घुसा रहे हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति और दयनीय होती जा रही है. कोयला ढुलाई रूकने की सूचना मिलने पर दोपहर में कंपनी के प्रतिनिधि सुशील सिन्हा ने डंपर मालिकों से बात की. सुशील सिन्हा ने कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत कर चालकों को सीएमपीएफ की जगह ईपीएफ से जोड़ने का आश्वासन दिया. उन्होंने समय पर भाड़ा भुगतान करने की बात भी कही. आश्वासन से संतुष्ट होने के बाद डंपर मालिकों ने दोपहर तीन बजे से पुन: कोयला ढुलाई प्रारंभ कर दिया.

पीपल चौक बचरा से लेकर राय कोलियरी तक डंपरों की लगी लंबी कतार

कंपनी पर हाइवा डंपरों के चालकों के पीएफ व पेंशन की कटौती में मनमानी का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel