डकरा. 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएमएस द्वारा घोषित आंदोलन के समर्थन में सीसीएल सीकेएस ने सोमवार को चूरी परियोजना में गेट मीटिंग की. सहदेव महतो की अध्यक्षता में हुई इस गेट मीटिंग में नेताओं ने मजदूरों को संबोधित करते हुए घोषित आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी. कहा कि पूरे देश का कोयला मजदूर एक ऐसे दोराहे पर खड़ा हो गया है, जहां जरा सी लापरवाही उनके भविष्य को बिगाड़ सकता है इसलिए सजग रहें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संगठन के साथ खड़े रहें. संचालन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. सचिव पिंकू सिंह और मनोज कुमार रजक ने विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी.इस अवसर पर परियोजना के सभी मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है