रांची. राज्य सरकार ने विभिन्न विवि में स्थित 11 अंगीभूत कॉलेजों को स्टेट ऑफ आर्ट का दर्जा देने की घोषणा की है. इनमें रांची विवि अंतर्गत पांच कॉलेज, कोल्हान विवि अंतर्गत तीन कॉलेज, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि अंतर्गत एक कॉलेज, तथा विनोबा भावे विवि अंतर्गत दो कॉलेज शामिल हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार इसमें राजधानी स्थित रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज सहित बिरसा कॉलेज खूंटी, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, देवघर कॉलेज, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह तथा गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह शामिल हैं. इन कॉलेजों का विकास करने के साथ ही इनका जीर्णोद्धार किया जायेगा. सभी कॉलेजों में अलग से भवन निर्माण कराया जायेगा.
विभिन्न कॉलेजों के विकास के लिए राशि मंजूर
इस बीच राज्य सरकार ने देवघर जिला अंतर्गत आरडी बाजला कॉलेज के विकास के लिए 23 करोड़ 78 लाख रुपये तथा गोड्डा जिला अंतर्गत मिल्लत कॉलेज परसा के लिए 19 करोड़ 35 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की है. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के लिए 31 करोड़ 36 लाख रुपये तथा धनबाद स्थित आरएसपी कॉलेज झरिया के विकास कार्य के लिए 67 करोड़ 12 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है.
देवघर में संस्कृत विवि का भवन बनेगा
राज्य सरकार ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ संस्कृत विवि खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं गिरिडीह में सर जेसी बोस विवि तथा पूर्वी सिंहभूम में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि के लिए अब अलग से भवन निर्माण कराया जायेगा.
सात दिन 24 घंटे खुला रहेगा स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर
राज्य सरकार ने राज्य के भी सरकारी विवि में बन रहे पुस्तकालय व स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सातों दिन 24 घंटा खोलने का निर्णय लिया है. इसमें विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है