रांची. जैक इंटर कॉमर्स की परीक्षा में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की टॉपर छात्रा रेखा तिर्की को कॉलेज परिसर में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग और शीतल उरांव ने रेखा तिर्की की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि रेखा को पढ़ाई में हर तरह की आर्थिक मदद दी जायेगी.
मदद करने का दिया
आश्वासन
आदिवासी उच्च अधिकारियों के जागृति मंच के माध्यम से पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया. यह मंच होनहार और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को काउंसेलिंग और आगे की पढ़ाई में मदद कर रहा है. उन्होंने उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस को कॉलेज के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी. गौरतलब है कि रेखा के माता-पिता श्रमिक हैं. रेखा को कभी भी स्कूल और कॉलेज आने-जाने के लिए भाड़ा नहीं मिला. वह पढ़ाई के लिए रोजाना पैदल ही आती जाती थी. रेजी डुंगडुंग ने रेखा के माता-पिता को भी बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है