रांची. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट की तीसरी यूनिट से 15 जून को कॉमर्शियल उत्पादन आरंभ हो जायेगा. यूनिट से उत्पादन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसकी क्षमता 660 मेगावाट की है. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा में 660 मेगावाट की कुल तीन यूनिट बनी है. जिसमें दो से कॉमर्शियल उत्पादन आरंभ हो चुका है. अभी इन दोनों यूनिट से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन रहा है. जिससे झारखंड को 25 प्रतिशत यानी 330 मेगावाट बिजली मिल रही है.
495 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी
अब तीसरी यूनिट 15 जून से कामर्शियल होने जा रही है. इसके साथ ही यह पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता से चलने लगेगा. जेबीवीएनएल को सूचना दे दी गयी है कि 15 जून से कॉमर्शियल उत्पादन हो रहा है. 15 जून से जेबीवीएनएल को नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट से ही 495 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है