प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
हेसालौंग दामोदरनाथ शिव मंदिर परिसर में मैक्लुस्कीगंज के शौंडिक समाज की बैठक रविवार को हुई. बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सोनू कुमार साहू अध्यक्ष व संदीप कुमार साहू सचिव चुने गये. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रवक्ता प्रीतम कुमार साहू ने कहा कि सूड़ी व शौंडिक वर्ग अति प्राचीन काल में श्रेष्ठ थे. वे परमज्ञानी थे. सज्ञान, सदाचार और सद्कर्म करके वे देवत्व व प्रभुत्व को प्राप्त किये थे. वर्तमान काल में भी साधारण से साधारण लोग कल्याणकारी भावनाओं से युक्त होने पर देवत्व को प्राप्त कर करते हैं. समाज के विकास के लिए हेसालौंग शौंडिक संगठन का चुनाव किया गया. जिसमें मुख्य संरक्षक शिवपूजन प्रसाद साहू, संरक्षक लखन प्रसाद साहू, बसंत कुमार पंकज, जितेंद्र भारतीय, उमेश प्रसाद साहू, गोपाल प्रसाद साहू, आदित्य प्रसाद साहू, पंकज कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, संतोष प्रसाद साहू, अजय प्रसाद साहू, मनोज कुमार साहू. अध्यक्ष सोनू कुमार साहू, उपाध्यक्ष राहुल कुमार साहू, सचिव संदीप कुमार प्रसाद, सहसचिव राजन कुमार साहू, कोषाध्यक्ष गुप्तेश्वर कुमार व उपकोषाध्यक्ष संदीप कुमार को बनाया गया. कार्यकारिणी में 35 लोगों को शामिल किया गया. बैठक में लपरा, हेसालौंग, जोभिया, महुआटांड़, मंगरुतरी, कोनका के लोग शामिल हुए.अध्यक्ष सोनू कुमार साहू व सचिव बने संदीप कुमार साहू
फोटो 1 – बैठक में शामिल शौंडिक समाज.
फ़ोटो 2 – अध्यक्ष सोनू कुमार साहू.
फ़ोटो 3 – सचिव संदीप कुमार साहू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है