रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा संचालित 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) में एक बार फिर विवाद बढ़ गया है. भाजपा द्वारा आरक्षण का मुद्दा उठाये जाने के बाद अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) ने भी इस मामले को लेकर साक्ष्य के साथ राजभवन पहुंच गया है.
बुधवार को जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार महतो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में अनियमितता की शिकायत की. श्री महतो ने राज्यपाल से कहा कि आयोग द्वारा संविधान की धारा 15 एवं 16 के कोटिवार आरक्षण का उल्लंघन किया गया है. आयोग द्वारा जारी नियुक्ति विज्ञापन की कंडिका 3 (ग) एवं झारखंड सरकार गजट संख्या-762, झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के मुख्य परीक्षा नियमावली 19 (ख) की अवहेलना की गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की.राज्यपाल ने दिया आयोग से जवाब मांगने का आश्वासन
श्री महतो ने राज्यपाल से विज्ञापन की शर्तों के अनुसार रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स जारी करने, कोटिवार प्राप्तांक के साथ रिजल्ट प्रकाशित करने एवं इच्छुक छात्रों को अतिशीघ्र उत्तर पुस्तिका अवलोकन करने एवं मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा. राज्यपाल ने सारी बातें सुनने के बाद आयोग से सभी बिंदुओं पर जवाब मांगने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में आशीष कुमार, योगेश चंद्र भारती, अमित कुमार, बिरसा उरांव, तीर्थ कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है