22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : महेश नवमी महोत्सव का समापन, कार्यक्रम किया गया प्रस्तुत

माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव का रविवार को समापन हो गया.

रांची. माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में वरिष्ठ समाज जन सम्मान, ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार और विशेष प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक सहभोज का भी आयोजन हुआ. वहीं माहेश्वरी भवन में जीवनसाथी का चयन, युवा और अभिभावक की सोच विषय पर सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के युवाओं, अभिभावकों और विचारशील लोगों ने भाग लिया. इस चर्चा का उद्देश्य आज के समय में जीवनसाथी के चयन को लेकर बदलती सोच, चुनौतियां और समाज की भूमिका को समझना था. परिचर्चा में काफी सार्थक विचार सामने आये.

समाज के उत्थान पर जोर

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों में गिरावट चिंता का विषय है. वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर जोर दिया. सबने समाज का विकास करने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में दीपक मारु, नीरज चितलांगिया और प्रिया लाखोटिया का विशेष योगदान रहा. वहीं शाम में लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में दीप प्रज्वलन व भगवान महेश के माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई .

वरिष्ठ जन हुए सम्मानित

इस मौके पर वरिष्ठ सदस्यों मंजू बोड़ा, मंजू दरगड़, पुष्पा मारू, बीना साबू, कौशल्या सोमानी, परमेश्वरी देवी पचिशिया, उमाशंकर बियानी, हरि प्रसाद बियानी, कमल कुमार लाखोटिया, प्रभात महेश, कृष्ण कुमार साबू और गोपाल सोडाणी को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिह्न, श्रीफल, धार्मिक पुस्तक, शॉल और पुष्प प्रदान किया गया. मंच संचालन विजय श्री साबु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel