प्रतिनिधि, डकरा.
दो दिनों के भीतर दो बड़े मजदूर नेता के निधन से कोयलांचल में शोक की लहर है. इंटक व आरसीएमएस नेता सह वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने ट्रेड यूनियन की राजनीति का सफर पिपरवार से शुरू किया था. इसलिए एनके-पिपरवार क्षेत्र से हमेशा गहरा लगाव रहा. सभी दूसरे संगठन के नेताओं से भी उनके आत्मीय संबंध थे. वहीं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाकपा माले स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य, जेपी और झारखंड आंदोलनकारी कॉमनिस्ट नेता कॉमरेड मिथलेश सिंह सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग ट्रेड यूनियन नेता के निधन पर यूनियन नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये. सचिव इरफान खान ने कहा कि यूनियन ने अपना अभिभावक खो दिया है. इस अवसर पर रतिया गंझू, जंगबहादुर राम, इरफान खान, दर्शन गंझू, संतोष मेहता, केशीकान्त मिश्रा, तौहीद अंसारी, कामेश्वर गंझू, उपेंद्र महतो, जावेद खान, मनोज गोप आदि शामिल हुए. केंद्रीय सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह, विभिन्न श्रमिक संगठन के राजन सिंह राजा, प्रेम कुमार, गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह, शैलेश कुमार, ललन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, रंथू उरांव, विनय सिंह मानकी, मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने अपने शोक संदेश में कहा कि दोनों नेताओं के निधन से कोयला क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है