डकरा.
राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह व हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के सचिव देवेन्द्र कुमार सिंह को हिंद खदान मजदूर फेडरेशन की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामित किये जाने पर एनके एरिया डकरा परिवार ने बधाई दी है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इनके नामित होने से अखिल भारतीय स्तर पर संगठन को लाभ होगा. बधाई देने वालों में धीरज कुमार सिंह, राघव चौबै, तिला महतो, जेडएच खान, अभिमन्यु गुप्ता, मनोज चौधरी, हलिम खान, सुरेंद्र चौहान, रामजी यादव, रितेश कुमार वर्मा, धनंजय चौहान, तेरेसा तिग्गा, मनोज सिंह, दीपनारायण महतो आदि शामिल हैं.26 डकरा 02 राजेश कुमार सिंहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है