रांची (प्रमुख संवाददाता). सरना धर्म कोड को लेकर आगामी 26 मई को प्रदेश कांग्रेस राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी. जनगणना के फॉर्म में सरना कोड अंकित करने की मांग के साथ पार्टी नेता व कार्यकर्ता राजधानी में राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश कांग्रेस केशव महतो कमलेश करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि आदिवासियों को धार्मिक पहचान देने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी मुखर होकर संघर्ष करती रही है. आगामी जनगणना में सातवें कॉलम का उल्लेख करा आदिवासियों के अस्तित्व को धार्मिक पहचान दिलाने की लड़ाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के बाद दिन के तीन बजे से बिहार क्लब में पार्टी नेताओं की बैठक भी की जायेगी. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विमर्श किया जायेगा. बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्षों व शहरी नगर निकायों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल होंगे. प्रदर्शन व बैठक दोनों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू शामिल होंगे.संताल परगना की रैलियों में कांग्रेस सह प्रभारी रहेंगे
रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद संताल परगना के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में हिस्सा लेंगे. श्री प्रसाद 19 मई को विजयवाड़ा से देवघर पहुंचेंगे. वह 19 मई को दुमका, 20 मई को गोड्डा व 21 मई को देवघर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है