23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : अल्पसंख्यकों व आदिवासियों को गुमराह ना करे कांग्रेस : भाजपा

प्रदेश भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस लगातार झूठ और भ्रम फैला रही है. पार्टी ने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह तथ्यों से परे और भ्रामक है.

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस लगातार झूठ और भ्रम फैला रही है. पार्टी ने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह तथ्यों से परे और भ्रामक है. समाज में अनावश्यक भय और भ्रम फैलाने का प्रयास करता है. कांग्रेस आदिवासी समुदाय के हितों की बात कर रही है, यह हास्यास्पद है. कांग्रेस ने तो एक आदिवासी बेटी जो देश के सर्वोच्च पद पर बैठी है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी विरोध किया था. भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि झारखंड में पेसा कानून अब तक लागू नहीं किया गया है. इससे आदिवासी समुदाय को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है. साथ ही, कांग्रेस पार्टी सरना धर्म कोड की बात करती है, जबकि केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार ने इसके खिलाफ निर्णय लिये थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब 1954, 1995 और 2013 में तीन बार वक्फ बोर्ड का संशोधन किया, तब क्या ये लोकतंत्र या अल्पसंख्यक विरोधी नहीं था. भाजपा सरकार चाहती है कि वक्फ बोर्ड संशोधन द्वारा वक्फ संपत्ति को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त हो. गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल हो, लेकिन कुछ लोग भू-माफिया की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. यह दु:खद है कि कांग्रेस को गरीब मुसलमानों की चिंता नहीं कर रही है. राफिया ने कहा कि भाजपा ने अब्दुल कलाम को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाया और राष्ट्रपति बनाया. 60 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन मुसलमानों की चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट (जिसमें सुधार की बात कही गयी थी) पर आधारित है, जिसे कांग्रेस ने बनाया था. यह विधेयक रिफॉर्म के लिए है, रिवोल्ट के लिए नहीं है. इस संशोधन के तहत सरकार वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी संपत्ति अवैध रूप से किसी अन्य संस्था के पास न चली जाये. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम करती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति अपनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel