23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने अहमदाबाद गये कांग्रेसजन

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है. इसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत देश भर से दो हजार अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे.

रांची (प्रमुख संवाददाता). कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत देश भर से दो हजार अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. अधिवेशन में हिस्सा लेने को लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत कई नेता अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. कांग्रेस कोटे के मंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस अधिवेशन में भाग लेने जायेंगे.

कांग्रेस प्रभारी 13 अप्रैल को रांची आयेंगे

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू 13 अप्रैल को रांची आयेंगे. इसके बाद संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ संवाद करेंगे. वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की ओर से संगठन की मजबूती को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कांग्रेस प्रभारी संगठन की अलग-अलग इकाईयों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं.

आंबेडकर जयंती पर मानव श्रृंखला बनायेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस की ओर से बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजधानी में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नौ बजे डोरंडा स्थित आंबेडकर चौक पर एकत्र होंगे. इसके बाद यहां से राजेंद्र चौक, देवेंद्र मांझी चौक से लेकर विवेकानंद चौक (मेकन) तक मानव श्रृंखला बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel