रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेसजन उत्साहित दिखे. तेज गरमी में दूर-दराज इलाके से कांग्रेस नेता व समर्थक पहुंचे. रैली में रांची के आसपास से लोगों की संख्या ज्यादा थी. इसमें दूसरे जिलों से भागीदारी कम दिखी. मांडर क्षेत्र से अच्छी खासी भीड़ पहुंची थी. मांडर से दर्जनों बस और गाड़ियां रैली में पहुंचे थे.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रैली को देखते हुए विशेष संविधान रथ तैयार किया था. एक बड़े ट्रक में संविधान पर आधारित दो झांकी तैयार की गयी थी. सुबह में प्रभारी के राजू, बंधु तिर्की सहित कई नेताओं ने झंडा दिखाकर रवाना किया था. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पारंपरिक लोक कलाकारों को लेकर पहुंचे थे.वहीं झांकी में कांग्रेस के आला नेताओं, देश के नायकों और संविधान निर्माताओं की मूर्ति लगी थी. झारखंड से संविधान सभा के सदस्य रहे स्व बोनिफास लकड़ा की भी मूर्ति लगायी गयी थी. कांग्रेस के कलाकारों ने ढोल-मांदर और पारंपरिक नृत्य के साथ नेताओं का स्वागत किया.
इरफान ने समर्थकों के भोजन की व्यवस्था की
मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास के बाहर पंडाल बनाया गया था. यहां बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था थी. जामताड़ा से कई गाड़ियां रैली में पहुंची थीं. रैली से पहले मंत्री श्री अंसारी ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इधर बाहर के जिले से आये कई गाड़ियों को बिरसा चौक के समीप खड़ा किया गया था. वहीं मंत्री इरफान अंसारी के अलावा दीपिका पांडेय सिंह, विधायक अनूप सिंह, राजेश कच्छप सहित अन्य विधायकों व नेताओं के समर्थक रैली स्थल पर पहुंचे. रैली में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है