21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : अनुबंधकर्मियों का गुस्सा फूटा, कहा- उग्रवादियों के लिए सरेंडर पॉलिसी, हमारे लिए कुछ नहीं

स्वास्थ्यकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और बैरिकेडिंग तोड़ दी

राज्य सरकार से नियमित करने की मांग करते हुए राज्य भर से आए अनुबंधकर्मियों ने सोमवार राजभवन का घेराव किया. इस दौरान झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ और झारखंड राज्य अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ के सदस्य राज्य के कोने-कोने से रांची पहुंचे थे. ये लोग कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे.

लेकिन, पुलिसवालों ने उन्हें राजभवन की ओर डायवर्ट कर दिया. सीएम आवास का घेराव करने जा रहे लोगों को जब मालूम हुआ कि वे राजभवन पहुंच गये हैं, तो उन्होंने वहीं पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. एक प्रदर्शनकारी, जिसका नाम विनय बताया गया है, बैरिकेडिंग फांदकर उस पार चला गया. उस पार खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर फिर दूसरी ओर फेंक दिया. इससे प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और बैरिकेडिंग तोड़ दी

कई लोगों ने बैरिकेडिंग फांदकर उस पार जाने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. हालांकि, बल प्रयोग की वजह से किसी स्वास्थ्यकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. बता दें कि कई वर्षों से मानदेय पर काम करने वाले कर्मियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है. उनका आरोप है कि सरकार लगातार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel