रांची. सहायक आचार्य परीक्षा के स्नातक प्रशिक्षित गणित व विज्ञान विषय के रिजल्ट पर विवाद शुरू हो गया है. सोमवार को जेएसएससी मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया. मौके पर जेएसएससी अधिकारियों ने 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से उनके कार्यालय में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने वार्ता की. हालांकि जेएसएससी सचिव से वार्ता बेनतीजा रही.
विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया
अभ्यर्थियों ने उनका प्रकाशित रिजल्ट की विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी बतायी गयी. सचिव ने अभ्यर्थियों की बातें सुनीं और रिजल्ट जारी करने के फार्मूले की जानकारी दी. सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों ने कहा कि जेएसएससी पारदर्शिता के साथ सुधार कर रिजल्ट प्रकाशित करे. बड़ी संख्या में पद खाली हैं. अगर रिजल्ट जारी करने में पारदर्शिता नहीं बरती गयी, तो अभ्यर्थी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. विवाद का सबसे बड़ा कारण गणित और विज्ञान विषय में बड़ी संख्या में पद खाली रहने पर भी पारा और गैर पारा शिक्षक कैटेगरी में सिर्फ 1661 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है